खलनायक: पीएम इमरान से लेकर उनके मंत्री तक बोल रहे हैं झूठ, पाक में फूटा 'झूठा एटम बम'
2020-04-23 3
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटे 40 दिन गुजर गया है. इस दौरान पाकिस्तान का नया चेहरा समाने आया है और वो है झूठा पाकिस्तान. बीते 40 दिनों में दुनिया जान गई है कि पाकिस्तान बेईमान, मक्कार और झूठा है. देखें झूठ बोलना 'पाक' है.