जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर 30 मार्च को सीआरपीएफ के काफिले के गुजरने के समय हुए कार विस्फोट के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आरोपी ओवैस अमीन को घटना के 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया. वह शोपियां का रहने वाला है.दिलबाग सिंह ने बताया कि 30 मार्च की सुबह करीब 10.15 बजे विस्फोटकों से भरी एक सैंट्रो कार ने बनिहाल में CRPF की बस को टक्कर मार दी, जबकि काफिला श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहा था, जिसके परिणामस्वरूप बस मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और CRPF कर्मी बच गये.