उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसकी चपेट में एक दर्जन गांव आ गए हैं. जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने में जुट गई है. वहीं मौके पर नाव को मंगाकर लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है. अधिकारियों ने बाढ़ प्रभवित इलाके का दौरा भी किया है. जानकारी के अनुसार इटावा से निकली चंबल नदी का जलस्तर 125 मीटर हो जाने से नदी अपने खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर वह रही है. जिसक कारण पूरे जिले के करीब एक दर्जन गांव इसकी चपेट में आ गए हैं.