खबरी चाची: मध्य प्रदेश गुंडे घूमें आजाद, बकरे को देंगे कारावास

2020-04-23 14

आपने अब तक जेल में गूंडो और अपराधियों को बंद होते तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी बकरे को सजा काटते देखा है. अगर नहीं तो यहां देखिए जहां एक बकरें को अपनी पूरी रात थाने में गुजारनी पड़ी वो भी इसलिए क्योंकि वो VIP के बंगले में घूस गया था.