सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़ी 8 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आजाद को राज्य के 4 जिलों का दौरा करने की छूट दी है. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा कि इस दौरान गुलाम नबी आजाद किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और न ही कोई राजनीतिक रैली कर पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम नबी आज़ाद को श्रीनगर, बारामुला, अनंतनाग और जम्मू का दौरा करने की अनुमति दे दी है.