दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरब की सऊदी अरामको के दो बड़े संयंत्रों अब्कैक और खुरैस पर हूथी विद्रोहियों के ड्रोन अटैक से लगी आग के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. हालांकि ईरान ने अमेरिका के आरोपों को खारिज कर हमलों में हाथ होने से इंकार किया है. साथ ही ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डे और विमानवाहक पोत उसकी मिसाइलों के दायरे में हैं. ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि वह युद्ध के लिए हर वक्त तैयार है. गौरतलब है कि यमन के ईरान समर्थित हूथी समूह ने शनिवार को हुए अरामको तेल संयंत्रों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.