उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि राजधानी के 3 सरकारी अस्पताल जिनमें दून मेडिकल कॉलेज, कोरनेशन जिला अस्पताल और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में अब तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 1600 से पार हो चुकी है. सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू के उपचार के दौरान मौत के मामले 11 हो चुके हैं. सबसे बेहद चौंकाने वाली बात तो यह है कि उत्तराखंड सचिवालय में तैनात PAC 31वीं वाहिनी के 22 जवान भी इन दिनों डेंगू की चपेट में है.