खेतों में चारों तरफ फैली हरियाली. सेकोड़ों एकड़ में फैली गन्नें की फसल. यह गन्ना सिर्फ एक फसल नहीं यह वोट बैंक भी है. उत्तर प्रदेश का गन्ना मिल देश में जाट लैंड के नाम से भी जाना जाता है. गन्ना की खेतों पर मुख्य रुप से जाट समुदाय का वर्चस्व है. गन्ने की हरियाली में चाट लैंड की खुशहाली का राज छिपा है. और इसी में छिपा है सियासी अनजाम. देखिए VIDEO