कांकेर: धान संग्रहण केंद्र में हजारों क्विंटल धान हुआ खराब, बोरों में उग गए पौधे

2020-04-23 35

धान संग्रहण केंद्र करप में प्रभारियों की लापरवाही के चलते हजारों बोरा धान बारिश से भीग कर बर्बाद हो गया. आलम यह है कि धान के बोरों से पौधे निकलने लगे हैं, बोरे बारिश से भीग कर इस कदर गल चुके हैं कि उन्हें छूते वो फट रहे हैं और धान नीचे गिर रहा है. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

Videos similaires