Madhya pradesh: BJP ने उठाए संत समागम पर सवाल, कहा साधू संत का ID कार्ड चेक करों

2020-04-23 1

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से भगवा पर निशाना साधा है. मंगलवार को भोपाल में संत समागम में उन्होंने कहा कि पूरे देश के मठ-मंदिर को राजनीतिक अड्डा बनाए जाने की कोशिशें हो रही हैं. मंदिरों में भगवाधारी दुष्कर्म कर रहे हैं. भगवा पहन कर चूरन बेचा जा रहा है. दिग्विजय ने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने वालों को ईश्वर माफ नहीं करेंगे. तो वहीं  BJP ने उठाए संत समागम पर सवाल, कहा साधू संत का ID कार्ड चेक करों

Videos similaires