IPL 12, RR vs RCB: लगातार चौथा मैच हारी विराट कोहली की बैंगलोर टीम

2020-04-23 4

IPL 2019 का आज 14वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स को IPL 12 में लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत नसीब हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवर में 158 रन बनाए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. राजस्थान के राहुल त्रिपाठी ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इससे पहले दोनों ही टीमों ने एक भी मुकाबला नहीं जीता था. इस हार के साथ ही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में लगातार चौथा मैच गंवा चुकी है.

Videos similaires