बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशानेबाजी की है। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि 60 हजार किमी नेशनल हाईवे बनाए गए थे, जोकि दोगुना नहीं है। कांग्रेस ने कहा, GDP पिछले 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है. बीजेपी ने अपने लक्ष्य को पूरा नहीं किया. गंगा सफाई का भी लक्ष्य पूरा नहीं किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, पिछले 5 साल जुमलेबाजी के रहे हैं. देश की जनता जाग चुकी है अब हिसाब होगा.कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, भारत का रुपये एशिया का सबसे कमजोर रुपये है. वाराणसी में गंगा मां और दूषित हो गई