Uttar pradesh: भीड़ से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक, हुआ बच्चा चोर अफवाह का सिकार

2020-04-23 9

यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह के नाम पर लोगों की जान लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दरअसल ताजा मामसा है हरदोई का जहां भीड़ ने एक युवक को बच्चा चोर समझा। वहीं भीड़ से जान बचाने के लिए युवक पेड़ पर चढ़ गया।