Khabar Cut To Cut: घाटी को आतंकियों से आजाद कराएगा टारगेट 273, सेना में भर्ती हो रहे हैं कश्मीर के जवान, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-23 21

श्रीनगर (Srinagar) और इसके आसपास के इलाकों में करीब 2 दर्जन आतंकवादी (Terrorists) मौजूद हैं. ये आतंकवादी कुछ इलाकों में दुकानदारों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं, जिसको लेकर सुरक्षाबलों में काफी चिंता है. अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बल हर तरह से एहतियात बरत रहे हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी स्थिति का इस्तेमाल लोगों को भड़काने में नहीं कर सकें क्योंकि पहले भी आतंकवाद निरोधक अभियानों के दौरान युवक पथराव की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं