मध्य प्रदेश की चंबल नदी में बाढ़ पर नेताओं की सियासत नहीं रुक रही है. भिंड में बाढ़ प्रभावितों से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चोम्हो गांव में मुलाकात की. टॉर्च की रोशनी में उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का कोई भी मंत्री या खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. बाढ़ के इस हालात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 40 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से त्वरित सहायता राशि दी जानी चाहिए.