अपने ही एक कॉलेज की कानून की छात्रा से दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत फिर बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें सोमवार को लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि चिन्मयानंद की हालत बेहद गंभीर है, जिसके बाद उन्हें जेल से लखनऊ केजीएमसी रेफर किया गया है.