जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में मौजूद आतंकियों का उनके पाकिस्तान स्थित आकाओं से संपर्क टूट गया है, जिससे उन्हें किसी भी तरह का निर्देश हासिल नहीं हो पा रहा है. भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने सोमवार को चेन्नई में ये बातें कहीं. जनरल रावत ने कहा, हालांकि जनता से जनता के बीच संपर्क भंग नहीं हुआ है. जनरल रावत ने कहा, बालाकोट को पाकिस्तान ने हाल ही में फिर से सक्रिय कर दिया है. यह दिखाता है कि बालाकोट प्रभावित हुआ था या क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे बालाकोट पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले की पुष्टि होती है. वहां पर फिर से लोग बसाए गए हैं