Speed News: स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने का मामला, पीड़ित छात्रा को SIT ने की गिरफ्तार, देखें प्रदेश की खबरें

2020-04-23 1

वाकई जेल की जिंदगी से पार पाना हर किसी के वश की बात नहीं है. शायद इस कड़वे सच का अनुभव चिन्मयानंद को जेल में गुजरी एक ही काली रात ने करा दिया. शायद यही वजह रही होगी कि कानून की छात्रा से मसाज कराने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी स्वामी की रविवार-सोमवार की रात जेल में कथित रूप से तबियत खराब होने लगी. आनन-फानन में डाक्टरों की टीम ने जांच की, जिसमें सीने में दर्द की शिकायत सामने आई. लिहाजा आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार को दिन निकलते ही विशेष एंबुलेंस से लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर रवाना कर दिया गया.

Videos similaires