अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फिर से कश्मीर मुद्दे को भुनाते हुए कहा कि कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए 'भारत तैयार हो सकता है.' पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ बैठक से पहले पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन उसी स्थिति में जब दोनों पक्ष तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा, 'हालांकि, आपके पास दो पक्ष होना चाहिए जो सहमत होना चाहते हैं. जब वे आएंगे..और एक समय भारत इसके लिए तैयार हो सकता है..मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मेरा प्रधानमंत्री खान के साथ भी अच्छा संबंध है.'