पश्चिम बंगाल से PM नरेंद्र मोदी LIVE : मतदान की रिपोर्ट ने स्पीटब्रेकर दीदी के नींद पर भी ब्रेक लगा दिया है - नरेंद्र मोदी

2020-04-23 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रैली करने पश्‍चिम बंगाल के दक्षिण दीनाजपुर इलाके में पहुंचे. लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है.

Videos similaires