भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 'नायक नहीं खलनायक है तू' गीत पर खूब थिरक रहे हैं. यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में भाजपा नेता के बेटे और विधायक आकाश अपने चाहने वालों से घिरे नजर आ रहे हैं और फिल्म 'खलनायक' का टाइटल गीत बज रहा है. इस गीत के संगीत और बोल के साथ आकाश थिरक रहे हैं. यह वीडियो एक स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर मंगलवार को आयोजित समारोह का बताया जा रहा है.