गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन इसी 3 शब्दों से शुरू किया. उनके इतना कहते ही भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी. अंत में 4 शब्दों 'अबकी बार ट्रंप सरकार' कहकर मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया. इन 7 शब्दों के बीच में पीएम मोदी ने बहुत सारी ऐसी बातें कीं, जो भारतीय-अमेरिकियों को जीतने के लिए काफी था. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में अमेरिका-भारत के रिश्ते की व्याख्या की. उन्होंने दोनों देशों को इस तरह से जोड़ा- शिकागो से शिमला, न्यूजर्सी से नई दिल्ली और हैदराबाद से ह्यूस्टन तक के लोगों की निगाहें इस क्षण पर हैं. आइए जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन की 12 बड़ी बातें