लाख टके की बात: प्याज के बढ़ते दाम, लोगों के बहते आंसू, देशी तोता, करामाती बोल, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-23 1

दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्‍याज (Onion) का उत्‍पादन चीन में होता है और भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर है. इसके बावजूद सितंबर के महीने में आम आदमी को यह प्‍याज (Onion) रुला रहा है. एक हफ्ते के अंदर ही इसकी कीमत 30 रुपये से 80 रुपये तक पहुंच गई. अगर हालात ऐसे ही रहे तो यह 100 रुपये तक पहुंच सकता है. आइये जानें ऐसा क्‍यों हैं.

Videos similaires