भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) को निष्प्रभावी बना दिया है जिसके बाद से पाकिस्तान (Pakistan) हर संभव कोशिश में लगा रहा कि इस मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाए. लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी है, और अब पाकिस्तान जो साजिश रचने जा रहा है वो भारत के लिए खतरनाक हो सकती है. पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में किसी सरकारी इमारत या फिर मिलिट्री इंस्टालेशन पर हमला कर उसे अपने कब्जे में लेकर लोगों को बंधक बनाने की फिराक में हैं.इतना ही नहीं हमें मिली सूत्रों से जानकारी के मुताबिक पाक अब भारत पर ड्रोन हमले की साजिश रच रहा है।