लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार में होने जा रहे उपचुनाव में महागठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. कांग्रेस ने बिहार में अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी 2 सीटों पर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान कर दिया. कांग्रेस ने भी सभी पांच सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका दिया है.