Madhya pradesh: भोपाल के कई बड़े व्यापारी भी हनीट्रैप के शिकार, SIT जल्द करेंगी पूछताछ

2020-04-23 4

भोपाल के कई बड़े व्यापारी भी हनीट्रैप के शिकार हुए हैं इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप और जबरन वसूली मामले में भोपाल के कई पत्रकारों के नाम उभरकर सामने आए हैं. मामले में कथित भूमिका वाले पत्रकारों में हिंदी समाचार पत्र का एक रेजिडेंट एडिटर, न्यूज चैनल का एक कैमरामैन और क्षेत्रीय सैटेलाइट टीवी चैनल का मालिक शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि पत्रकार स्पष्ट रूप से मुख्य मध्यस्थों के तौर पर नौैकरशाहों और हनी ट्रैप सरगना श्वेता जैन के बीच सौदा करा रहे थे.

Videos similaires