लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जहां उनके मंच पर पहुंचकर एक युवक ने मोदी की तारीफ करना शुरू कर दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी जी ने खाते में 15 लाख आने की बात कही थी. क्या वो आ गए. इस पर वहां मौजूद एक लड़के ने अपना हाथ उठाया. जिसे दिग्विजय सिंह ने मंच पर बुला लिया और माइक थमा दिया. देखें पूरी खबर..