क्राइम कंट्रोल: गाजियाबाद लिंक रोड थाने के पुलिस कर्मी गबन करके फरार

2020-04-23 1

यूपी के गाजियाबाद जिले में एक ही थाने में 7 पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए. लेकिन एक भी पुलिस कर्मी गिरफ्तार नहीं किया जा सका और पुलिस फरार होने का राग अलापती रह गई. 70 लाख के गबन की मास्टरमाइंड   एसएचओ लिंक रोड लक्ष्मी सिंह चौहान सहित 6 पुलिस कर्मी फरार हो गए हैं.