मध्य प्रदेश में हनीट्रैप में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आने की बात पर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यही कारण है कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते. हनीट्रैप मामले में मानक ने कहा है कि एसआईटी अपना काम कर रही है. इस काम की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान के समय से शुरू हुई थी. अब इस प्रकार के काम अन्य 5-6 राज्यों में फैल गए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी के कई नेता शामिल हैं.