अभी तो सूरज उगा है : ठीक न मातम है, फैला जो तम है, रवि को आमंत्रण यह तम उत्तम है

2020-04-23 21

पीएम मोदी की कविता 'अभी तो सूरज उगा है' की मंच पर कवियों का जमावड़ा लगा. कवि संजय झाला, विनीत चौहान, समीर, अशोक चक्रधर आदि ने अपने ही अंदाज में पीएम मोदी की कविता के बारे में बताया. कवि अशोक चक्रधर ने अपनी कविता से लोगों को अभिभूत किया. ऐसा क्या है कविता में देखें स्पेशल शो 'अभी तो सूरज उगा है'.

Videos similaires