बंगाल की धरती धधक रही है. बदले की सियासत गर्म है. विजय जुलूस के बाद बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता के बीच झड़प. आखिर कबतक लिखी जाएगी कार्यकर्ता के खून से सियासत. एक-दूसरे के बंगाल में हिंसा जारी है. बशीरहाट में फिर भिड़े TMC और BJP कार्यकर्ता. हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई. न्यूज नेशन के संवाददाता ने बीजेपी महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से बात की. उन्होंने इस मामले को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना मुख्यमंत्री की शह पर हो रही है.