4 बजे 4 ख़बर : समंदर में जब फंसी सैलानियों की कार

2020-04-23 3

मुंबई के पालघर में संमुद्र किनारे मस्ती कर रहे लोगों की जान पर तब बन आई जब समंदर की लहर उनकी गाड़ी फंस गई. नवापुर समंदर के किनारे कुछ लोग कार में मौज मस्ती कर रहे थे. लेकिन रेत पर उनकी कार तब फंस गई जब समंदर की लहर काफी तेज़ थी. जो लोग इस गाड़ी में मौजूद थे वो गाड़ी को निकाल नहीं पाए वो अंत मैं उन्हें कार वहीं छोड़ना पड़ा. देखिए VIDEO

Videos similaires