पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पुलिस ने पूर्व मिस इंडिया और टॉलीवुड अभिनेत्री उषाशी सेनगुप्ता (actor Ushoshi Sengupta) से छेड़खानी करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभिनेत्री ने कैब चालक के खिलाफ भी मारपीट का आरोप लगाया था.बीती रात कोलकाता के एक्साइड मोड़ पर मनचलों ने सरेआम अभिनेत्री उषाशी सेनगुप्ता के साथ छेड़खानी की थी. इसके बाद उषाशी सेनगुप्ता इस मामले की शिकायत मैदान थाने में कराने गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत यह कहकर दर्ज करने से मना कर दिया कि यह घटना चारू मार्केट थाना इलाके की है. पुलिस की इस रवैये से आहत उषाशी सेनगुप्ता ने फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. मामला बढ़ता देख पुलिस को शिकायत दर्ज करनी पड़ी.