लगातार फैल रहे चमकी बुखार को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.....स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.....मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अस्पतालों को निर्देश भेजे हैं कि.......किसी भी हालात के लिए लगातार तैयार रहें.....उत्तर प्रदेश और बिहार में अब तक 90 बच्चों की जान जा चुकी है।
...आपको बताते हैं मस्तिष्क ज्वर (चमकी बुखार) के लक्षण...
1. तेज बुखार आना, चमकी या पूरे शरीर या फिर किसी खास अंग में ऐंठन होना...
2. दांत पर दांत लगना, बच्चे का सुस्त होना...
3. बेहोश होना और काटने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होना...
...आइए बताते हैं बचाव क्या-क्या हैं?.....
1. अगर आपके बच्चे में चमकी बीमारी के लक्षण दिखें तो सबसे पहले बच्चे को धूप में जाने से बचाएं...
2.बच्चा तेज धूप के संपर्क में न आने पाए...
3.बच्चों को दिन में दो बार नहलाएं...
4.गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस या नींबू-पानी-चीनी का घोल पिलाएं...
5.रात में बच्चों को भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं...