Delhi: उलझता जा रहा है वसंत विहार ट्रिपल मर्डर केस, फ्लैट में मिला था बुजुर्ग दंपति और नौकरानी का शव

2020-04-23 119

दिल्ली के वसंत विहार में बुजुर्ग दंपति और नौकरानी समेत तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. दिल्ली में दूसरे दिन यह ट्रिपल मर्डर का मामला है. शुक्रवार को दिल्ली के महरौली में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी थी.वसंत बिहार मर्डर केस में बुजुर्ग विष्णु माथुर सीजीएचएस से रिटायर थे. उनकी पत्नी शशि माथुर एनडीएमसी से रिटायर हुई थीं. नौकरानी का नाम खुशबू नौटियाल बताया जा रहा है.