World Cup 2019 IND vs WI: मोहम्मद शमी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, देखें क्या थी भारती की रणनीति

2020-04-23 0

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप में भारत के हाथों मिली 125 रनों से हार के बाद कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को स्टंप करने का मौका गंवाना ही सबसे ज्यादा भारी पड़ा. फेबियन एलन की गेंद पर धोनी ने क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने का प्रयास किया था और चूक गए थे, लेकिन विकेटकीपर शाई होप ने धोनी के काफी दूर होने के बाद भी बच्चों जैसी गलती कर धोनी का आउट करने का मौका गंवा दिया.यहां देखें पूरी खबर
https://www.newsstate.com/sports/icc-world-cup/icc-cricket-world-cup-2019-match-34-india-beats-west-indies-by-125-runs-94149.html