उत्तर प्रदेश में बदमाशों और गुंडों की शामत आई है... ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से तो यहीं लगता है... बुधवार देर शाम मेरठ में दो और शामली में एक मुठभेड़ हुई... जिसमें 25 हजार के इनामी के साथ दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं... इनके पास से 4 पिस्टल, 10 तमंचे....बाइक... और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए है...