World Cup 2019: सेमी फाइनल से एक कदम दूर टीम इंडिया, विराट को चाहिए एक और जीत, देखें वीडियो

2020-04-23 2

भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज (West indies) को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से मात दे आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है. भारत की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है जबकि उसका एक बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है. न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत आगे है.

Videos similaires