जरूरी नहीं की खलनायक कोई गैर हो, खलनायक कोई अपना भी हो सकता है. दिल्ली में हुई वारदात इसी बात का सबूत है. दिल्ली कंझावला एक शख्स ने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची थी. इसी इरादे के साथ वह उस परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर फरार हो गया. दिल्ली को सन्न कर देने वाला यह खलनायक कौन है? देखिए VIDEO