बिग बॉस 10: फिनाले में न्यूज नेशन पर ओम स्वामी के शो का हुआ ज़िक्र
2020-04-23 0
बिग बॉस के फिनाले में ओम स्वामी को आने तो नहीं दिया गया पर न्यूज नेशन के शो में उनके साथ हुए मारपीट की चर्चा फिनाले के एपिसोड में छाई रही। दरअसल न्यज नेशन के शो में आए थे और इस दौरान उनके व्यवहार से खफा अन्य मेहमान और दर्शक उनसे भिड़ गए।