जानें अपने अधिकार: टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बोलीं, गांवों तक पहुंचे जागरूकता

2020-04-23 4

नई दिल्ली। 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बैनर्जी ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता होनी चाहिए।

कस्तूरी ने पिछड़े इलाकों में जागरूकता की कमी को ध्यान में रखते हुए कहा, 'यह मुहिम गांवों के लोगों तक पहुंचना चाहिए ताकि वे भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।'

न्यूज नेशन की मानवाधिकार दिवस के मौके पर चल रही 'जानें अपने अधिकार' मुहिम को भी उन्होंने सराहा और कहा कि यह केवल शहरों की बात नहीं है, ज्यादातर लोग गांवों में ऐसे हैं जिन्हें अपने अधिकारों की पूरी जानकारी नहीं है।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधि‍कार घोषणा पत्र को मान्यता दिया और तभी से 10 दिसंबर का दिन मानवाधि‍कार दिवस के लिए तय किया गया।

हलांकि भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर, 1993 में 'राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग' का गठन किया गया था।

Videos similaires