गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 182 सीट में 99 पर जीत दर्ज कर राज्य में लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस को हराकर बीजेपी सरकार में आ रही है। चुनावों में मिली इस जीत का श्रेय फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को दिया जा रहा है। दोनों राज्यों में बीजेपी की चुनावी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।