अब हॉट एयर बैलून से देखिए वाराणसी का नजारा

2020-04-23 3

आसमान से वाराणसी को निहारने का सपना अब साकार हो गया है। आम लोग भी कम पैसे खर्च कर आकाश से वाराणसी की घाटों को निहार सकेंगे। सरकार ने इसके लिए वाराणसी में हॉट एयर बलून की शुरुआत करने जा रही है जिसका आज से ट्रायल शुरू हो गया है। वाराणसी के अस्सी घाट से आज इसकी शुरुआत की गयी है अलगे 10 दिनों तक वाराणसी के अस्सी घाट से हॉट एयर बलून का ट्रायल चलेगा उसके बाद इसकी औपचारिक शुरुआत होगी।