घर घर जाकर लोगो को मास्क वितरित ओर सेनिटीज़ किया

2020-04-23 3

रामपुर:विश्व भर में कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी के चलते रामपुर शहर के वार्ड 17 सैक्टर 10 में मेहनती और ज़िम्मेदार आंगनवाड़ी कार्यकत्री शबीना परवीन ने सभासद तनवीर गुड्डू के साथ वार्ड की प्रत्येक गली में घर घर जाकर लोगो को मास्क वितरित किए इस दौरान उन्होंने सड़क पर खड़े ठेले वालों व अन्य लोगो को मास्क पहनाकर उनके हाथ सेनीटाइज़ कराए।शबीना परवीन ने कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए स्थानीय लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि यह बीमारी बहुत खतरनाक है जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेती है ।यह वैश्विक बीमारी जब आती है तो इसके लक्षण से इसका पता चल जाता है इसलिए ऐसी किसी भी दशा में प्रशासन द्वारा दिए गए कंट्रोल रूम नम्बर्स पर सम्पर्क कर तुरन्त इलाज के लिए आइसोलेट होने की आवयश्कता है जिससे आप अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। इस जानलेवा महामारी से बचे रहने के लिए सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉक डाउन का गंभीरता से अनुपालन करें।इसमे ही देश और समाज की भलाई है इस दौरान शबीना परवीन ने सेनिटाइजर की एहमियत को समझाते हुए घरों व क्षेत्र में साफ सफाई बनाए रखने को जागरूक किया।उन्होंने कहा यह बीमारी किसी का जात ,धर्म देख कर नही आती इसलिए आप अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर सरकार व समाज हित के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।