ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। बारिश से प्रभावित इस मैच में हरमनप्रीत कौर (नाबाद 171 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन कंगारू टीम 40.1 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई।