जसवंतनगर में SDM के आदेश पर फिरोजाबाद से लौटा युवक किया क्वारंटाइन

2020-04-23 4

जसवंतनगर: नगर क्षेत्र में फिरोजाबाद से लौटा युवक बुखार से पीड़ित था। युवक के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना गुरुवार को एसडीएम को मिली। एसडीएम ने स्वास्थ्य टीम को उक्त युवक के घर भेजा तो चिकित्सा टीम ने युवक व उसके परिजन से जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य टीम ने जांच के लिए युवक का रक्त का नमूना भी लिया। बीडीओ ने बताया कि युवक का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। कोरोना संदिग्ध युवक का इलाज कराकर उसे पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया। उसके पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। युवक डेढ़ माह पूर्व मुंबई से घर आया है। घर आने के बाद वह बीमार हो गया। ठीक नहीं होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। युवक के कोरोना संदिग्ध होने से गांव में दहशत है। मौके पर सीओ संदीप मधेसिया, थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल आदि थे।

Videos similaires