सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश निर्भया के माता-पिता ने कहा, 'देर लगी लेकिन न्याय मिला'
2020-04-23 3
कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए निर्भया के पिता बद्री सिंह ने कहा, 'देर लगी जरूर लेकिन न्याय मिला, अब कोई गिला नहीं। वहीं फैसला आने के बाद निर्भया की मां ने कहा, 'सबको थैंक्स कहना चाहती हू्ं, सबको इंसाफ मिल है।