कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र की तुलना हिटलर, मुसोलोनी और गद्दाफ़ी से की है। संसद में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य देश ने ये नहीं किया। जिसने किया, उनका नाम इतिहास में है: हिटलर, मुसोलोनी और गद्दाफ़ी। इस सूची में नरेंद्र मोदी चौथे हैं।