हिंदू पंचाग के मुताबिक एक साल में 16 अमावस्या आती है। सबसे लंबी और काली अमावस्या कार्तिक माह की होती है। इस दिन दिवाली की पूजा होता है। वहीं इस त्योहार के 15 दिन बाद कार्तिक माह की पूर्णिमा आती है, जो रोशनी लेकर आती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का खास महत्व होता है।