आर्थिक मामले के सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने किसानों की सहूलियत के लिए नाबार्ड के जरिए ग्रामीण इलाकों के सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। इसके साथ ही किसानों को फसल के लिए लोन भी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए बैंकों ने लिस्ट तैयार कर ली गई है।